विधायक चक्रधर सिंह ने 10 लाख का सामुदायिक भवन का शिलान्यास और 18 लाख के पंचायत भवन का भूमि पूजन किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 06 06 07 26 46 60 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

लैलूंगा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिदार ने विधानसभा क्षेत्र के तमनार ब्लॉक में सोमवार को झिकबहाल और कचकोबा गांव में राठिया कंवर सामाज के लिए 10-10 लाख रुपए के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन शिलान्यास किया साथ ही बुढ़िया पंचायत में 18 लाख 30 हजार रुपये के लागत से बनने वाले पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया , लैलूंगा विधायक इन दिनों सघन जनसंपर्क कर लोगो से रूबरू हो रहे है, साथ क्षेत्र की जनता को कार्यों की लगातार सौगात दे रहे हैं । विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने कहा कि कांग्रेस भूपेश बघेल सरकार के 36 घोषणा पत्र के अनुरूप सभी घोषणाओं को पूरा किया जा रहा है।

Screenshot 2023 06 06 07 26 24 66 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

सरकार तीज त्योहार,कला संस्कृति खेलकूद के संरक्षण संवर्धन के साथ राजीव न्याय गौठान वनोपज संग्रहण बेरोजगारी भत्ता अन्य जनकल्याणकरी योजनाए संचालित की जा रही है। सरकार की योजनाओं को ग्रामवासियो शत प्रतिशत लाभ उठावें। बिहारी लाल पटेल ने ग्राम पंचायत भवन निर्माण की भूमिपूजन 18 लाख हेतु बधाई देते कहाकि लैलूंगा विधानसभा के तमनार ब्लॉक में कई सड़क हिंझर पुलिया सामुदायिक भवन निर्माण के साथ विकास कार्य किया गया है गांव के जनता विकास होगा तो देश का विकास होगा।

Screenshot 2023 06 06 07 37 48 31 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment