लैलूंगा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिदार ने विधानसभा क्षेत्र के तमनार ब्लॉक में सोमवार को झिकबहाल और कचकोबा गांव में राठिया कंवर सामाज के लिए 10-10 लाख रुपए के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन शिलान्यास किया साथ ही बुढ़िया पंचायत में 18 लाख 30 हजार रुपये के लागत से बनने वाले पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया , लैलूंगा विधायक इन दिनों सघन जनसंपर्क कर लोगो से रूबरू हो रहे है, साथ क्षेत्र की जनता को कार्यों की लगातार सौगात दे रहे हैं । विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने कहा कि कांग्रेस भूपेश बघेल सरकार के 36 घोषणा पत्र के अनुरूप सभी घोषणाओं को पूरा किया जा रहा है।
सरकार तीज त्योहार,कला संस्कृति खेलकूद के संरक्षण संवर्धन के साथ राजीव न्याय गौठान वनोपज संग्रहण बेरोजगारी भत्ता अन्य जनकल्याणकरी योजनाए संचालित की जा रही है। सरकार की योजनाओं को ग्रामवासियो शत प्रतिशत लाभ उठावें। बिहारी लाल पटेल ने ग्राम पंचायत भवन निर्माण की भूमिपूजन 18 लाख हेतु बधाई देते कहाकि लैलूंगा विधानसभा के तमनार ब्लॉक में कई सड़क हिंझर पुलिया सामुदायिक भवन निर्माण के साथ विकास कार्य किया गया है गांव के जनता विकास होगा तो देश का विकास होगा।