विधवा के साथ दुष्कर्म का अनाचारी आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220327 170611

थाना प्रभारी अमित सिंह त्वरित से कार्यवाही से 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार , भेजा गया रिमांड पर

घरघोड़ा थाना के ग्राम पंचायत पूरी की विधवा पीड़िता महिला ने घरघोड़ा थाना में दुष्कर्म का रिपोर्ट दर्ज कराया कुडुमकेला निवासी सोहन दास पिता सरजू दास उम्र 35 ने सुबह 4 बजे मेरे घर से मुझे बाइक में जबरन उठाकर बैठा लिया और रेलवे ब्रिज के पास ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया , मेरे साथ मारपीट भी किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई । पीड़िता महिला की रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को लेते हुए उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में एसआई एडमोंड खेस , एएसआई विल्फ्रेड मसीह , एएसआई चंदन सिंह नेताम की टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रवाना किया गया । टीम ने आरोपी की पतासाजी करने के लिए मुखबिर तंत्र को एलर्ट पर लगाया गया , सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर  कुडुमकेला में दबिश देकर आरोपी सोहन को गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करने किया आरोपी पर विभिन्न धाराओं 365 , 376 , 506 , 323 पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को रिमांड पर भेजा गया ।



Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment