मां भारती की प्रतिमा विद्यालय प्रांगण में जिस भव्यता के साथ स्थापित किया गया है निश्चित रूप से इससे विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य लोगों में भी देश प्रेम की भावना को मजबूती मिलेगी। यह उदगार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी में आयोजित मां भारती की प्रतिमा अनावरण एवम सम्मान सह विदाई समारोह के मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला शिक्षा अधिकारी आर पी आदित्य ने कहा। आगे उन्होने कहा की आपने अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करना, एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक भाव रखना , देश की संपत्ति की रक्षा करना, देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करना भी देश भक्ति है।
इसलिए हमें जो भी काम दिया जाता है उसे अच्छी तरह से करना चाहिए। आगे उन्होने उन्होंने पूर्व जिला मिशन समन्वयक रमेश कुमार देवांगन के कर्मठता को रेखांकित करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के दिन भी रात तक कार्यालय में बैठ कर काम करते रहे यह सोच देवांगन जी के काम के प्रति समर्पण को इंगित करता है। रमेश कुमार देवांगन पूर्व जिला मिशन समन्वयक ने समरोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय अपने आप में एक अनूठा विद्यालय है इस विद्यालय में भारत माता की भव्य प्रतिमा की स्थापना करना और बच्चों के अंदर की लगन शीलता इस बात को चरितार्थ करता है। इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मजयगढ़ एस आर सिदार भी समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय की तुलना प्राइवेट स्कूल से की। आचार्य कर्मवीर शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर भारत माता प्रतिमा का जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर पी आदित्य एवम श्री आर के देवांगन के कर कमलों से अनावरण कराया गया। विद्यालय के बच्चे भारत माता की जय के गगन भेदी नारे लगाते रहे। संस्था के प्रभारी प्राचार्य राजीव गुप्ता ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए सभी आगंतुक अथितियों एवम गणमान्य जनों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शालेय समिति के पदाधिकारी गण,अन्य विद्यालयों के प्राचार्य , व्याख्याता, प्रधान पाठक एवम शिक्षक साथी उपस्थित थे।