रिषभ तिवारी की रिपोर्ट :
इलाज के बाद देखभाल के लिए निगरानी में रखा गया
धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के गेरसा गांव के जंगल से लगे हुए इलाके के कुएं में एक चौसिंघा के गिरने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के द्वारा कुएं में गिरे चौसिंघा का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उपचार के बाद अपनी निगरानी में रखा गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के गेरसा गांव के ग्रामीणों ने एक सूखे कुएं में जंगली जानवर के गिरने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद विभागीय अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और देखा कि एक चौसिंघा कुएं में गिरा हुआ है। जिसके बाद ग्रामिणो की मदद से रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला गया। कुएं में गिरने से चौसिंघा के सामने का एक पैर जख्मी हो गया है। जिसके बाद उसे धरमजयगढ़ के पशु चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षा के लिहाज से घायल चौसिंघा को निगरानी में रखा गया है। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुएं में गिरने के दौरान किसी नुकीले चीज से चौसिंघा के सामने के बाएं पैर के कोहनी के पास चोट लगी है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी की सलाह पर घायल चौसिंघा की स्थिति ठीक होने तक विभाग के द्वारा उसका समुचित देखभाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ होने के बाद उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा।