


लैलूंगा
विधायक चक्रधर सिंह सिदार के साथ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं सीईओ जिला पंचायत अविनाश मिश्रा पहुंचे जहां लैलूंगा के स्वास्थ्य केंद्र, उपलब्ध सेवाओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली इस दौरान
डिजीटल एक्सरे प्रदान करने एवं सोनोग्राफी के लिए टेक्नीशियन रखने के दिए निर्देश के साथ ही
स्वास्थ्य केंद्र में शासन की योजनाओं की जानकारी के लिए पोस्टर, बैनर लगवाने बीएमओ को निर्देश दिए।
30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिये। स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर रख-रखाव एवं सुविधाओं को लेकर उन्होंने तारीफ की।
सभी वार्ड का निरीक्षण किया तथा बीएमओ से स्टॉफ एवं उपकरणों की जानकारी लिए। बीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में डिजीटल एक्सरे एवं सोनोग्राफी हेतु टेक्नीकल मैन पॉवर की आवश्यकता है। जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने डिजीटल एक्सरे प्रदान करने एवं टेक्नीशियन रखने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। बीएमओ को स्वास्थ्य केंद्र में शासन की स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं की जानकारी वाले पोस्टर, बैनर लगवाने के निर्देश दिए, जिससे लोगों को आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, खूबचंद बघेल जैसे विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल सके ताकि वे योजनाओं का लाभ उठा सके। इस दौरान उन्होंने 50 बेड वाले एमसीएच हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किए। पानी की समस्या पर ईई पीएचई को उनके कार्ययोजना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। आइसोलेशन वार्ड की उपयोगिता नहीं होने पर उसे परिजन निवास के रुप में उपयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हमर लैब के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।


