लैलूंगा/ कोरोना वायरस के संक्रमण का तीसरा चरण चरम पर है साल भर बीतने के बाद तीसरा स्टेज बहुत ही खतरनाक साबित हो रहा है रोजाना पाजेटिव मरीजो की संख्या जिले व लैलूंगा में तेजी से बढ़ रहे है वही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पूर्ण लाकडाउन लगा दिया गया है जबकि सभी जिलों में धारा 144 लागू है। वही पूरे देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है जो 17 मई तक फिलहाल निर्धारित किया गया है। लेकिन लैलूंगा नगर में धारा 144 का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे है लैलूंगा में 75 केस तीन दिनों में सामने आए है कई दुकान को सील भी कर दिया गया था लेकिन प्रशासन के सुस्त रवैया से शासन प्रशासन के नियमो का खुल कर धज्जिया उड़ाई जा रही है सील की गई दुकाने अब पुनः खुल गई है पर अधिकारी मौन है जिस तरह केस बढ़ रहे सभी लोगो मे भय का मौहाल है। सरकार और प्रशासन भले ही लाख प्रयास कर लें इसके बाद भी कुछ लोग और दुकानदार शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।रायगढ़ कलेक्टर के द्वारा दुकानों का समय निर्धारित की गई है। लेकिन धारा 144 का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे है। वही इन सभी का कारण यहां के अधिकारियों की सुस्त रवैय्या का होना बताया जा रहा है जब तक प्रशासन एक्शन मोड पर नही आएगी तब तक कोई नियंत्रण नहीं होगा जहां जहां मरीज मिल रहे है वही अधिकारी दुकान को सील भी कर रहे है पर दूसरे दिन दुकान खुल रही है जिससे प्रशासन के कार्रवाहि पर भी सवाल खड़े हो रहे है। रोजाना केस पर बढ़ोतरी हो रहा है प्रतिदिन खरीदारी विक्रय करने अन्य ब्लाक जिले के लोग यहां पहुँच रहे है जिससे और भी कोरोना वायरस से संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है लैलूंगा नगर में दो मार्केट लगते है एक बुधवार और शनिवार इन दोनों हाट बाजार को कोरोना नियंत्रण करने तक बंद नहीं गया तो लैलूंगा की स्थिति काफी चिंता जनक हो जाएगी कियुकि यहां दोनों मार्केट में जशपुर जिले सहित अन्य ब्लाक के व्यापारी व्यवपार करने पहुँचते है। रियायत के तौर में डेली वाले सब्जी दुकानों को तीन जगहों में बाट दिया जाये तो दैनिक सब्जी भाजी की दुकानों में कोई भीड़ नही लगेगा बाहर से आने जाने वाले व्यवपारियों पर पुलिस राजस्व और नगर पंचायत इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। दुकानदारों और ग्राहकों द्वारा किसी प्रकार से सुरक्षित शारीरिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखा जाता है और न ही दुकानदार मास्क लगाकर सामानों का विक्रय करते हैं।
दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लग रही है। दुकानदारों के इस लापरवाह रवैये से कोरोना वायरस फैलने की आशंका जताई जा रही इस ओर प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति भयावह हो सकता है ।