लैलूंगा विकासखंड पदाधिकारीयों के कुशल मार्गदर्शन से चौहान समाज विकास समिति द्वारा लारीपानी,राजपुर सेक्टर का हुआ पुनर्गठन चौहान समाज विकास पदाधिकारी द्वारा एक क्षेत्र से ब्लॉक के आखिरी छोर तक जोड़ने का अथक प्रयास कर रहे हैं अगर हम बात करें तो इन दिनों चौहान समाज विकास समिति द्वारा लगभग चौहान समाज सेक्टर पुनर्गठन सफलता की ओर दिखाई दे रही है सेक्टर पुनर्गठन के दौरान विकास खंड प्रमुख रमेश चौहान के कुशल मार्गदर्शन में चौहान समाज विकास समिति एकता का परिचय बनते जा रहा है वही समाज शिक्षा को लेकर कमर कसी हुई है साथ ही बेरोजगारी नारी सम्मान को लेकर भी सजग रहे हैं सर्वप्रथम इष्टदेव दुल्हादेव जी की पूजा अर्चना के पश्चात सर्वसम्मति से सेक्टर चयनित कर विभिन्न पदाधिकारी नियुक्त किया गया राजपुर सेक्टर से ललित चौहान को अध्यक्ष वही हम बात करें तो लारीपानी सेक्टर से भी गिरधारी चौहान जी को अध्यक्ष के रूप में रहेंगे बैठक के दरमियान सेक्टर में सैकड़ों की संख्या में बढ़ चढ़कर उपस्थित रहे नवनियुक्त पदाधिकारियों को कर्तव्यों के दायित्व के निर्वहन करने को विकासखंड पदाधिकारियों ने बधाई दी वही मुख्य तौर पर रमेश चौहान अध्यक्ष, घासीराम चौहान, एशो प्रसाद चौहान, निलंबर चौहान, दिलीप चौहान, मनोहर चौहान, सतीश चौहान सोशल मीडिया, भागीरथी चौहान व अन्य सेक्टर के भी पदाधिकारी मौजूद रहे