डेस्क खबर खुलेआम
एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में दिखा पुलिस का मानवीय संवेदना
घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में जिस तरह से अपराधियों पर नकेल कसने का काम बखूबी कर रही है समाज स्वच्छ रखने के लिए बुराई को दूर करने के आये दिन पुलिस को गुंडा बदमाश हत्यारे रंगदारों को जेल भेज रही है । ऐसे समय समय मे भी एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में घरघोड़ा पुलिस मानवता की मिसाल पेश की है घरघोड़ा थाना क्षेत्र में विगत 4 , 5 दिनों से रायकेरा क्षेत्र के लोगो ने मानसिक रूप से कमजोर महिला के घूमने के सूचना घरघोड़ा थाना को दी गई , सूचना पर थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने उक्त महिला की सुरक्षा को लेकर थाना लाया गया । दो दिनों से थाना में रख कर महिला को खाना खिलाने के साथ कपड़े की व्यवस्था की गई और महिला के परिजनों की पता तलाश की गई । पता तलाश के दौरान महिला की पहचान श्रीमती सुन्दरमति बरिहा पति लकेश्वर बरिहा उम्र 45 वर्षीय कटाइपाली थाना सराईपाली जिला महासमुद के रूप में होने के बाद सरायपाली थाना से संपर्क करने पर पता चला कि थाना में महिला की गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था , संबंधित थाना में महिला के जानकारी देकर परिजनों को बुलाया गया और ससम्मान महिला को परिजनों को सौंपा गया है। एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में पुलिस के इस सामाजिक भागीदारी के कार्य को लेकर परिजनों ने घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा व पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।