लैलूंगा-दिनांक 25 नवंबर 2022 को लैलूंगा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लारीपानी मैं जिला स्तरीय स्तरीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड जांच शिविर शुरू हुआ है जो 29 नवंबर को समापन होगा। भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लैलूंगा के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल एवं सचिव कान्हू राम गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में विकासखंड घरघोड़ा, तमनार, खरसिया, धर्मजयगढ़ एवं लैलूंगा के विभिन्न स्कूलों से लगभग 250 स्काउट गाइड प्रशिक्षण ले रहे हैं 25 नवंबर को 2:00 बजे शिविर का उद्घाटन हुआ जिसमें लारीपानी ग्राम पंचायत के सरपंच, बीडीसी एवं ग्राम प्रमुख वीर सिंह राठिया, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एन लकड़ा, सभापति सुरेंद्र पटनायक सम्मिलित हुए शिविर संचालक जितेंद्र कुमार डनसेना, श्रीमती अनामिका सिंह के नेतृत्व में बच्चे जीवन जीने की विभिन्न कौशलों को सीख रहे हैं।
लारीपानी में तृतीय सोपान स्काउट गाइड जांच शिविर का शुभारंभ
Updated On: November 26, 2022 10:29 am