---Advertisement---

लापता की लाश को दोस्तों ने डेम में लगाया था ठिकाने , एक संदेही पुलिस की शिकंजे में दूसरे की तलाश जारी

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2022 12 11 18 03 39 87 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

लापता व्यक्ति के मामले में धरमजयगढ़ पुलिस को मिली सफलता

चार दिनो से लापता हुए पोटिया निवासी युवक की लाश आज धरमजयगढ़ पुलिस ने रायगढ़ नगर सैनिक रेस्क्यू टीम की मदद से ओंगना के घुमनारा जंगल में स्थित एक डेम से बरामद की है।आपको बता दे की बीते दिनों पोटिया निवासी सुफल सिंह अपने दो साथियों के साथ जंगली जानवर के शिकार के लिए जंगल की ओर निकला था जिसके बाद से वह लापता था वहीं मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना धरमजयगढ़ थाने में दी थी । मामले की गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिषेक मीणा के दिशानिर्देश एएसपी संजय महादेव व एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन ने थाना प्रभारी नंद कुमार पैंकरा ने संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के साथी पंचराम से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया की सुफल सिंह करंट की चपेट मे आ गया था जिसके बाद सुबह मृतक के साथी पंचराम और सुनील तिर्की दोनो मिलकर मृतक की लाश को बाँस में उठाकर घुमानरा जंगल में स्थित पक्की डेम पर लेकर गए और मृतक के कमर में वजनी पत्थर बांधकर उसे डेम में फेंक दिया था वहीं आज धरमजयगढ़ पुलिस नगर सेना के रेस्क्यू टीम की मदद से लाश को डेम से बाहर निकाली और आगे की कार्यवाही कर रही है। एक संदेही को हिरासत में ले लिए गया है एक अन्य आरोपी सुनील तिर्की की पतासाजी जारी है

IMG 20220907 103229

दीपक मिश्रा
एसडीओपी धरमजयगढ़

पोटिया के सफल राठिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाना में दर्ज कराया है जाँच उपरांत पता चला कि ब्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है संदेहियों से पूछताछ के लिए पता किया तो मौके से फरार थे मामले में संदेही को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाना लाया गया है , पूछताछ मे संदेही ने शव को बांस के सहारे बांधकर डेम तक लाया गया जहां उसे फेकना बताया गया। संदेही के बताए अनुसार साक्ष्य की बरामदगी की जा रही ततपश्चात आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment