तमनार जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जरेकेला का मामला सुलझते नजर नही आ रहा है , मामला ग्राम के रोजगार सहायक से जुड़ा हुआ है जहां पंचायत के सरपंच उपसरपंच सहित गांव वालों का कहना है कि उनके गांव के रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मास्टर रोल तैयार कर मनरेगा के पैसों का आहरण किया गया है एवं गांव में मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी भुगतान नही किया गया है। वही गांव वालों का कहना है कि रोजगार सहायक द्वारा पहले से ग्रामीण बैंक एवं अन्य बैंक का खाता होते हुए भी आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाया गया है, खाता खुलने के बाद हितग्रहियों पासबुक व रशीद नही दिया गया है। ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रोजगार सहायक द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत जनपद तमनार और जिला पंचायत रायगढ़ में किया गया है शिकायत पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने से ग्रामीण नाराज हैं। जरेकेला के सरपंच और उपसरपंच का कहना है कि शासन रोजगार सहायक सहोद्रा राठिया को बर्खास्त कर दूसरी रोजगार सहायक नियुक्त करे एवं शिकायत पर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करें।
गांव वालों द्वारा मेरे ऊपर जो आरोप लगाया जा रहा है वो गलत है। मैने कोई पैसे आहरण नही किया है।
सहोद्रा राठिया रोजगार सहायक
स्थानीय प्रशासन जरेकेला की रोजगार सहायक को बर्खास्त करे और हमारी शिकायत पर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करे। ऐसा नही होने पर हम पंचायत प्रतिनिधि सामूहिक त्याग पत्र दे देंगें।
सरपंच व उपसरपंच
ग्राम पंचायत जरेकेला