घरघोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 नवंबर 22 को रायकेरा रोड में लगभग रात लगभग 10 बजे अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर की चपेट में आने से 1 नाबालिग युवक की मौत हो गई है जानकारी अनुसार ट्रेक्टर की चपेट में आने से युवक सुरेंद्र तिग्गा पिता बून्द राम उम्र 15 साल नाबालिग युवक निवासी बिछीनारा की मौत हो गई है ट्रेक्टर सुंदर राठिया निवासी टेरम की बताई जा रही है वही ट्रेक्टर चालक का नाम हरिशंकर राठिया उम्र 17 साल 11 महीना के द्वारा चलाया जा रहा था ड्राइवर के बताए कुरकुट नदी से रेत निकाल कर रायकेरा ले जा रहा था उसी समय युवक सामने आ गया और युवक चक्के के नीचे दब गया जिससे उक्त नाबालिग युवक की मौत हो गई । घरघोडा पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है मृतक का घरघोडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले कर जाँच में जुट गई है ।
रेत से भरी ट्रेक्टर की चपेट में आने से नाबालिग युवक की हुई मौत , रायकेरा रोड की घटना ..!!
Published on: