घरघोड़ा के कुरकुट नदी का दोहन करते हुए नदी घाटी में बेखौफ चल रहे अवैध रेत चोरी पर लगाम लगाने के लिए आज घरघोड़ा पुलिस ने कारिछापर नदी घाटी पर छापामार कार्यवाही की है। नदी घाट में चल रहे रेत के काम पर रोक लगाने के लिए एसडीओपी दीपक मिश्रा के दिशानिर्देश थाना प्रभारी अमित सिंह के मार्गदर्शन में आज मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर टीम बना कर छापामार कार्यवाही की गई जहाँ कारिछापर नदी घाट पर सरपंच टेरम प्रदीप राठिया, यदु राठिया टेरम , शेखर पटेल टेरम , सुंदर राठिया की ट्रेक्टर नदी घाटी में रेत लोड कर रही थी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर उन अवैध रेत से भरी 4 ट्रैक्टर को पकड़कर थाना लाकर परिसर में खड़ा किया गया तत्पश्चात घरघोड़ा पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्यवाही करते हए मामला खनिज विभाग रायगढ़ को सौपा गया । कार्यवाही में मुख्य रूप से एसआई एडमोंड खेस, एएसआई चंदन सिंह नेताम आर. वीरेंद्र भगत, खगेश्वर नेताम शामिल रहे ।
रेत चोरो पर पुलिस ने कसा शिकंजा , टेरम सरपंच सहित 3 अन्य के ट्रेक्टर पर कार्यवाही ..!!
Previous Articleजंगलों में बनी अवैध शराब की भट्टी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही ….
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment