



डेस्क खबर खुलेआम
धरमजयगढ़ । बरसात के साथ ही जगह जगह जहरीले जीव जंतु अपने बिल से निकलकर राहत पाने इधर उधर कहीं भी दिख रहे है ऐसे में क्या घर और क्या बाहर सभी जगह इनका खतरा बढ़ गया है और इसी क्रम में आज सुबह खेती किसानी के काम से खेत में हल जोतने गए युवक को एक विषैले करैत सांप ने डस लिया जिसके बाद तत्काल उसे धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान अब वो खतरे से बाहर है। उक्त वाक्या बकालो गांव का जहां जयप्रकाश एक्का पिता फुलसाय एक्का आज अपने खेत में भुट्टा लगाने के उद्देश्य से हल चला रहा था तभी अचानक खेत के बिल से एक जहरीला करैत सांप निकला और युवक के पैर को डस लिया जिसके बाद वहीं पास में मौजूद परिजन पहुंचे और तत्काल युवक को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लेकर आए जहां युवक का उपचार किया जा रहा है।

पावेल अग्रवाल की रिपोर्ट


