घरघोडा के झारिपाली के पास हुआ बस हादसा हुआ आज सुबह 10 बजे राधास्वामी बस रायगढ़ से निकलकर मिलुपारा जा रही थी घरघोड़ा थाना क्षेत्र से महज 3 किलो मीटर की दूरी पर हुई घटना हुई है यात्रियों द्वारा बताए अनुसार बस ड्राइवर साइड की टायर फटने से अनियंत्रित होकर बस पेड़ से जा टकराई घटना में यात्रियों को मामूली चोटें आई है । बता दे कि बस रायगढ़ से पूंजीपथरा होते हुए तमनार के पिये परमिट जारी किया गया है परंतु सड़क खराब होने की वजह से घरघोड़ा की तरफ से जा रही थी झारियापाली के पास पहुँचने पर टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई ।
रायगढ़ से मिलुपारा जा रही राधा स्वामी बस पेड़ से टकराई
Updated on: