---Advertisement---

रायगढ़ से जशपुर जा रही अवतार बस ने बलेनो को रगड़ती हुई पेड़ से टकराई , एसडीओपी के घायलों को अस्पताल पहुँचवाया 2 को जिला अस्पताल रिफर

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG20230622142734

रायगढ़ से घरघोड़ा की तरफ जा रही है उतार बस की अंगूठी के पास लगभग 1:30 में बलेनो कार पूरा करते हुए बस पेड़ से जा टकराई बोलेरो में सवार चोलामंडलम मैं काम करने वाले नामिश पंडा व उसका साथी व अपना काम निपटा के रायगढ़ वापस जा रहे थे उसी समय अवतार बस में बलेनो कार को जो घरघोड़ा से रायगढ़ की ओर जा रही थी को जोरदार टक्कर मारा जिससे कार के पत्ते उड़ गए टक्कर इतनी जोर की थी कि कार के एयरबैग खुलने के बाद भी कार चालक व उसके साथी को चोटे आई है बताए अनुसार दोनों कार सवार को गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए 112 से घरघोड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया है ।

IMG20230622143258

वही बस में सवार तीन से चार लोगों को मामूली चोटे आई है जिन्हें उपचार के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया गया है । आपको बता दें कि घरघोड़ा थाना क्षेत्र मैं हफ्ते भर के अंदर बस से यह दूसरी घटना है ऐसी घटना से बस में यात्रा करने वालो में भय बन गया है । घटना के सूचना के मिलते ही स्थानीय प्रशासन पुलिस स्वास्थ्य विभाग सक्रियता से काम कर रही है । एसडीओपी थाना प्रभारी पूंजीपथरा , तमनार मौके पर मौजूद है बस में सवार यात्रियों से पूछताछ कर रही है वही प्रत्यक्षदर्शी के बताए अनुसार ड्राइवर की गलती बताई जा रही है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई , वही ड्राइवर मौके से फरार है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment