
किसान नेता , छत्तीसगढ़ विधानसभा में “सर्वश्रेष्ठ विधायक” का खिताब दिलाने वाले रायगढ़ के पूर्व विधायक,, राजनीति के चाणक्य कांग्रेस नेता डॉ शक्राजीत नायक नही रहे ,आपको बता दे कि डॉ नायक का रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था उपचार के दौरान निधन हो गया । डॉ नायक के निधन से रायगढ़ शहर सहित जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।
डॉ शक्राजीत नायक रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के पिता है।













