रायगढ़ जशपुर राजघराने के तीसरे वंशज छोटू बाबा के नाम से प्रसिद्ध युद्धवीर सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ में बाहुबली दबंग बेबाक बोलने शेर नही रहा , जशपुर राजघराने के चश्मो चिराग तीसरे पुत्र जो भी छोटू बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे बेंगलुरु में आज तड़के निधन 4:00 बजे हो गया युद्धवीर सिंह जूदेव हृदय सम्राट Dilip Singh judev तृतीय पुत्र एवं चंद्रपुर के दो बार के विधायक भी रहे उनके निधन की समाचार मिलते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई युद्धवीर सिंह जूदेव के जसपुर स्थित आवास पर उनके समर्थकों की भीड़ एकत्र होने लग गई है उनके निधन पर उनके समर्थकों में गहरा आघात पहुंचा है अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युद्धविर सिंह का पार्थिव शरीर आज शाम तक जसपुर पहुंचने की संभावना है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।