रायगढ़ का ऐताहासिक मीना बाजार – जनता की राय , राजनीति चमकाने के लिए विरोध ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230713 WA0072

रायगढ़ में लगने वाले मीना बाजार को लेकर प्रशासन असमंजस की स्थिति में है क्योंकि कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा मीना बाजार स्थल का विरोध किया जा रहा है। इसी मामले की वास्तविकता जानने आज मीडिया की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और वहां के स्थानीय लोगों से बात की और उनका पक्ष जाना। वही शहर में कई प्रकार की अटकलों का बाजार गर्म है। मीना बाजार लिखल का विरोध करने वालों पर कई तरह की उंगलियां भी उठाई जा रही हैं।

IMG 20230713 WA0074

रायगढ़ में हर वर्ष जन्माष्टमी के समय मेले का आयोजन होता आ रहा है हर वर्ष जन्माष्टमी के समय यहां मीना बाजार लगता है जिसमें की रायगढ़ से ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। पहले यह मीना बाजार शहर के बीच लगा करता था पर अब विगत कई सालों से यह मीना बाजार जूट मिल सावित्री नगर क्षेत्र में लगता रहा है। इस वर्ष मीना बाजार का कई जनप्रतिनिधियों ने विरोध दर्ज करवाया है। जिसकी वास्तविकता जानने के लिए आज हमारी टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और वहां के स्थानीय महिला एवं पुरुषों से बात की। तो उन्होंने बताया कि उन्हें मीना बाजार लगने से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है बल्कि उन्हें कई प्रकार के रोजगार उपलब्ध हो जाते हैं। और विरोध करने वालों पर राजनीति करने का आरोप लगाया और यह भी कहा कि उनके व्यक्ति द्वारा मीना बाजार नहीं लगा कर अन्य व्यक्ति द्वारा लगाया जा रहा है। जिस कारण से विरोध किया जा रहा है।

Screenshot 2023 07 14 06 41 20 85 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

कुल मिलाकर कहा जाए तो स्थानीय लोगों को मीना बाजार लगने से इतनी आपत्ति नजर नहीं आई जितनी कि अन्य जनप्रतिनिधियों को। वही मीना बाजार स्थल का विरोध करने वाले जनप्रतिनिधि से हमने चर्चा की तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से वह स्थल बिल्कुल भी सही नहीं है। मेडिकल इमरजेंसी होने पर वहां कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उनका विरोध मीना बाजार का विरोध नहीं है, बल्कि मीना बाजार के स्थल का विरोध हैं। वही जब हमारे संवाददाता ने उनसे कहा कि उनके ऊपर कई प्रकार के आरोप भी लग रहे है, तो उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकारा। और अपना विरोध जारी रखने की बात कही।

Screenshot 2023 07 14 06 41 06 07 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

वही शहर में इस बात का भी चर्चा गर्म है कि जो जो जनप्रतिनिधि अभी विरोध कर रहे हैं वह पिछले साल मीना बाजार उसी स्थल पर लगाने में अहम भूमिका अदा की थी। जिसके कुछ फोटोग्राफ भी हमारे पास उपलब्ध हैं वह भी हम आपको दिखाना चाहेंगे। अब अचानक मीना बाजार के मालिक के बदलने पर स्थल का विरोध करना कहीं ना कहीं कई लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रहा है। दबी जुबान में लोग कई प्रकार की बातें कर रहे हैं। अब मीना बाजार मामले का पूरा पटाक्षेप जिला प्रशासन के रुख पर निर्णय करता है। जिला प्रशासन भी सभी पहलुओं से बारीकी से जांच कर रही है जल्दी मीना बाजार पर कोई निर्णय आ सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment