स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्यम स्कूल रायकेरा में आज बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत रायकेरा के सरपंच चरण सिंह सिदार ने ध्वजारोहण किया। वीर शहीदों को याद किया गया।उसके बाद प्रभात फेरी का आयोजन किया गया , विद्यार्थियों ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय के मुखिया एस. के. करन ने अपने उद्बोधन में सभी गणमान्य नागरिक , स्टाफ एवं विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947, भारतीय इतिहास का सर्वाधिक भाग्यशाली और महत्वपूर्ण दिन था, जब हमारे भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर भारत देश के लिये आजादी हासिल की।
भारत की आजादी के साथ ही भारतीयों ने अपने पहले प्रधानमंत्री का चुनाव पंडित जवाहर लाल नेहरु के रुप में किया जिन्होंने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लाल किले पर तिरंगे झंडे को पहली बार फहराया। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से अपील की अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर अपने देश के प्रति वफादार रहें ।कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहनीय रहा।