रामनवमी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी अमित सिंह की अध्यक्षता में घरघोड़ा थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक रखी गई थी बैठक में रामनवमी समिति के द्वारा नवरात्रि कलश यात्रा को लेकर सुरक्षा दृष्टि से ड्यूटी शाम 4:00 बजे से लेकर रात 10:00 चौक चौराहे में पुलिस की तैनाती के साथ भारी वाहनों को प्रवेश नही कराने मांग रखी गई । शोभायात्रा में समस्त श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चौक चौराहे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम का आश्वासन थाना प्रभारी अमित सिंह द्वारा दिया गया ,जगह जगह चौक चौराहे में पुरुष पुलिस, महिला पुलिस बल की तैनाती के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी साथ में शोभा यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर पेट्रोलिंग गाड़ी लगाने की बात कही गई ।
बैठक में थाना प्रभारी अमित सिंग के साथ अध्यक्ष नप विजय शिशु सिन्हा , विधायक प्रतिनिधि किरोडी तायल , दीपक मित्तल , अरुणधर दीवान , जनेश्वर मिश्रा , सुनील ठाकुर , विजय शर्मा , प्रेम अग्रवाल , योगी केशरी अन्य शामिल रहे ।