



डेस्क खबर खुलेआम दीपक गुप्ता
भारत की महानतम वीरांगना रानी दुर्गावती का आज बलिदान दिवस मरवाही के कोटमी चौक में भावभीनी पूर्व मनाया गया।इस अवसर पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कोटमी में रानी दुर्गावती के प्रतिमा में माल्यार्पण का अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव व अन्य आदिवासी नेताओ सहित कांग्रेस के नेताओ ने भी रानी दुर्गावती को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया। इस अवसर पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने रानी दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि–रानी दुर्गावती के प्रक्राम,शौर्य और वीरता के बारे में लोगो से संक्षिप्त परिचय कराया।उन्होंने उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि “रानी दुर्गावती ने जिस तरह अपनी मातृभूमि और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए दुश्मनों के कई बार छक्के छुड़ाए और अंत में अपने प्राणों तक का बलिदान दिया।इससे उनकी इस वीरगाथा और शौर्यता का बखान युगों युगों होता रहेगा। उनका बलिदान आने वाली भावी पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेणादायक रहेगा और भारतीय इतिहास में उनको नाम सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा।उनकी बलिदान हमेशा हमे अपने मातृभूमि की रक्षा का प्रेणना देती रहेगी। ज्ञात हो कि गढ़ मंडला की रानी दुर्गावती ने सम्राट अकबर की अधीनता को अस्वीकार करते हुए कई बार उनकी सेना को पराजित किया और अंत में 24 जून 1564 मे जबलपुर मंडला रोड में स्थित बरेला के पास युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुई।अब वही “नारिया नाला” के पास उनका समाधि स्थल है।
आज के इस बलिदान दिवस के अवसर पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गुप्ता,आदिवासी नेता दया वाकरे,संपत सिंह मार्को,विवेक पोर्ते,मालती वाकरे, सहित कई नेता व स्थानीय जन समलित थे।


