सतत अपने प्रयासों से लोगो की सेवा में लगा 108 । कल शाम राइनो 01 घरघोड़ा से इवेंट क्रमांक 55/21 समय 19:35 बजे घटना स्थल ग्राम भीटीकोना (जेवरी) थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ को मिला जिसमे आहत युवक सनत कुमार सिदार पिता गुरुचरण सिदार उम्र करीब 17-18 साल ने अज्ञात कारण से कीटनाशक दवाई का सेवन कर लेना बताया गया था। जिस पर घरघोड़ा राइनो 01 को इवेंट मिलने पर तत्काल रवाना हो कर लगने वाले समय से पहले घटना स्थल पहुंच कर उनके परिजनों के साथ मरीज को उपचार के लिए जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है। आहत का इलाज जारी है । मरीज को भर्ती कराने के बाद वापस पॉइंट घरघोड़ा के लिए रवाना हुए इवेंट में आर.708 कोमल तिवारी चालक जनार सिंह रहे ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।