रक्षाबंधन मनाने मामी के मायके जा रहा बाइक सवार आया ट्रेलर की चपेट में युवक की मौके पर मौत , बच्चा दूर फेकाया भालुमार चरक वाटिका के पास की घटना , संवेदनशील अमित सिंह टीम के साथ मौके पर पहुँचे ,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20210822 WA0010

जेवरा ( सारंगढ़ ) से कोल्हेनझरिया जा रहा युवक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई , दूर फेकाने से बच्चे की जान बच गई , बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है ।

R.O. No. 13098/21

IMG 20210822 WA0015

जानकारी अनुसार युवक का नाम ओमप्रकाश बरेठ पिता सियाराम बरेठ उम्र 19 वर्ष निवासी जेवरा थाना सारंगढ़ बताया जा रहा है जो अपने मामा मामी के साथ मामी के मायके कोल्हेनझरिया रक्षाबंधन के लिए जा रहे थे मामा मामी 1 बाइक में सामने थे व पीछे दूसरे गाड़ी में ओमप्रकाश व मामा का बच्चा था जब भालुमार चरक वाटिका के पास की पहुँचे तभी पीछे से आ रही ट्रेलर ने बाइक सवार ओमप्रकाश को घसीटते हुए अपनी चपेट में ले लिए जिसमे ओमप्रकाश की मौके पर मौत हो गई और बच्चा दूर फेंका जाने से बच्चे की जा बच गई , घटना की सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी अमित सिंह अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए मुश्किल से 10 मिनट के अंदर घटना स्थल पहुँचे ,  मौके पर मृत शव का पंचनामा कार्यवाही शुरू कर दिया गया है अमित सिंह के साथ टीम कार्यवाही में एसआई एडमोंड खेस , मुंशी मनोज मरावी , चिंतामणि कुर्रे , आर दीपक भगत, नरेंद पैंकरा , यू एस भगत , वीरेंद्र भगत , प्रदीप तिग्गा , व 112 स्टाप मौजूद है 

IMG20210822145558

जानकारी अनुसार ठोकर मारने वाली ट्रेलर का चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया है उक्त ट्रेलर को पुलिस ने अपने सुपुर्द लेकर  थाना भेज दिया गया है ।

IMG 20210822 WA0013




R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment