घर घर जाकर विभाष ने कांग्रेस के लिए वोट समर्थन और जनता का सहयोग मांगा सभी ने विभाष और कांग्रेस की टीम का जमकर इस्तकबाल किया और विजयश्री का आशीर्वाद भी दिया। कांग्रेस के विशाल भव्य चुनावी रैली को देखकर यही लगता है कि इस बार भी कांग्रेस का जलवा रहेगा । कांग्रेस पार्टी के युवा दमदार दबंग नेता विभाष सिंह ठाकुर ने कहा कि सारंगढ़ में कांग्रेस चुनाव रैली में लोगों का इतना जनसैलाब और सहयोग देख कर बहुत अच्छा लगा इस तरह तो आने वाले चुनावों में पूरे देश में कांग्रेस सरकार होगी हमे सभी का आशीर्वाद और प्यार मिला।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।