

थाना घरघोड़ा में दर्ज रिपोर्ट अनुसार रात्रि सह परिवार खाना खाकर घर में सोये थे सुबह 5.00 बजे सोकर उठे तो बाहर से घर का दरवाजा बंद था पडोसीयों को आवाज देकर दरवाजा खोलवाये देखे की बरामदा में रखे मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 13SA 3505 नही था आस पता पता तलाश किया कोई पता नही चला प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 378/21 धारा 379 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपी माल मशरूका पता तलाश घटना दिनांक की रात्रि बृजमोहन, जगदीश राठिया, महेन्द्र सारथी को घटनास्थल के आस पास देखा जाना ज्ञात होने पर संदेहियों का पता तलाश कर पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पुछताछ करने पर मोटर सायकल चोरी कर लेजाकर थाना छाल क्षेत्र ग्राम बनहर में छिपाकर रखना कबूल किये एवं आरोपी बृजमोहन बैगा पिता चांदीराम बैगा निवासी बनहर थाना छाल जिला रायगढ छ.ग. के कब्जे से चोरी गये मोटर सायकल कीमती 25000 रूपये बरामद कर आरोपी बृजमोहन, जगदीश राठिया, महेन्द्र सारथी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह, सउनि चंदन सिंह नेताम, आरक्षक नरेन्द्र पैंकरा, नंदू पैंकरा, विरेन्द्र भगत शामिल रहे ।














