मोटरसाइकिल चोरी के 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे , भेजा रिमांड पर … घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 01 15 16 37 58 05 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 1

मोटरसाइकिल को किया जब्त

घरघोडा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के 15 जनवरी को प्रआर. 19, आर. 378 के दौरान तमनार रोड गैस एजेंसी के पास दो लड़के मोटर सायकल में संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे थे जिनका नाम पता पूछने पर प्रदीप बनसे पिता सुकल बनसे उम्र 28 वर्ष सा. वार्ड क्र. 04 सतनामीपारा घरघोडा , 2 चन्द्रजीत सारथी पिता चन्द्रजीत सारथी उम्र 19 वर्ष सा. कसैया थाना घरघोडा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकल सोल्ड मिला को मोटर सायकल का कागज जांच दस्तावेज पेश करने की धारा 91 जाफौ को नोटिस दिया जो कोई दस्तावेज पेश करने एवं चोरी की मोटर सायकल का होना संदेश कर धारा 41(1-4) जा.फौ./379, 34 ताहि के तहत मौके पर जब्ती पत्रक मुताबिक उक्त मोटर सायकल को जप्त किया आरोपी के विरूद्ध अपराध सिद्ध पाये जाने पर अजानतीय जुर्म होने से न्यायिक रिमांड तैयार किया गया है जो पृथक से न्यायालय से रिमांड ली जाती है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस एसआई एडमोंड खेस प्रा आर 19 आर 378 शामिल रहे ।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment