घरघोड़ा : सिर्फ घोषणा करना छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्थानीय विधायक लालजीत राठिया का कार्य है।विगत सितम्बर माह में घरघोड़ा में मुख्यमंत्री जी नगर में 100 बिस्तर अस्पताल, किसानों के लिए अपेक्स बैंक,छात्रावास का संचालन, इम्लीडीह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नवापारा में विधुत सबस्टेशन सहित अनेक घोषणा किया गया है परन्तु एक भी काम नही हुए है जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता सन्तोष राठिया ने कहा कि जनता को हो रही समस्याओं के खिलाफ आगामी 25 जनवरी को अनुविभागीय कार्यालय घेराव किया जायेगा , भाजपा के जिला नेताओ के मार्गदर्शन ने घरघोड़ा और कुडुमकेला मण्डल के कार्यकर्ताओं और आम जनता द्वारा कांग्रेस के वादा खिलाफी से तंग आकर आंदोलन का रुख किया है। जिसमे स्थानीय प्रशासन और विधायक का पुतला दहन किया जाकर जगाने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री घोषणा पूरा नही होने पर 25 का अनुविभाग का घेराव – सन्तोष जिला पंचायत सदस्य
Updated On: January 24, 2023 8:43 am