



डेस्क खबर खुलेआम
अश्वनी , ऋषिकेश , श्रद्धा , कंचनमाला , तृप्ति , संतोषी , कुंज बिहारी हुए पुरुस्कृत
घरघोड़ा – मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार से घरघोड़ा विकासखंड के शिक्षा के लिए समर्पित शिक्षकों को समारोह में शिक्षा दूत एवं ज्ञानदीप पुरस्कार से रायगढ़ नटवर स्कूल सभा गृह में पुरस्कृत किया गया जिसमे घरघोड़ा विकासखंड के लिए यह एक गौरवमय भरा क्षण रहा जब शिक्षकों को सम्मानित किया गया
शिक्षा सत्र 22-23 के लिए शिक्षा दूत पुरस्कार के लिए अश्वनी कुमार दर्शन सहायक शिक्षक श्रद्धा शर्मा सहायक शिक्षक श्रीमती कंचनमाला सिन्हा सहायक शिक्षक 21- 22 के लिए कुंज बिहारी चौधरी सहायक शिक्षक ऋषिकेश साहू सहायक शिक्षक तृप्ति सिंह सहायक शिक्षक ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए संतोषी सिदार शासन के द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों को बहुत अच्छे से संचालित करना एवं गुणवत्ता के साथ शैक्षणिक कार्य करना उच्च स्तरीय स्कूल का वातावरण बनाए रखने के साथ वर्तमान परिस्थिति में नए-नए प्रयोग जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति रुचि पैदा हो एवं अनेक तरह से शिक्षा के लिए कार्य करने के लिए शिक्षा दूत एवं ज्ञानदीप पुरस्कार से शिक्षकों को एक शानदार समारोह में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि के साथ सम्मानित किया गया, समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल जिला पंचायत सदस्य अवधराम पटेल संगीता गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी बरनाबरस बाखला नरेंद्र चौधरी के के स्वर्णकार तरशीला एक्का आलोक स्वर्णकार भुवनेश्वर पटेल दिनेश पटेल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मनोज पांडेय सुरेंद्र पटेल फारूखी एवम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शानदार गरिमामई समारोह में पुरुस्कार वितरण संपन्न हुआ। घरघोड़ा विकासखंड के पुरुस्कृत शिक्षकों को विकास खंड शिक्षा कार्यालय में पुरस्कृत होने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं पदाधिकारियों ने स्वागत किया गया ।


