


धरमजयगढ़ ब्लाक के दुर्गापुर कोल माइंस को लेकर ग्रामीणों और एसईसीएल के बीच मुआवजा निर्धारण में सहमति बनती नही दिख रही है। आपको बता दे की प्रभावित ग्राम के ग्रामीणों ने धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल को बीते दिनों मुआवजा निर्धारण करने संबंधित आवेदन दिया था और इसी क्रम में आज जनपद पंचायत के सभागृह में एसडीएम के नेतृत्व में प्रभावित ग्राम के ग्रामीणों और संबंधित कंपनी के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी बैठक तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई ।आपको बता दे की प्रभावित ग्राम के ग्रामीनो के द्वारा अधिक से अधिक मुआवजा और पुनर्वास नीति सहित कई प्रमुख विषयों को इस बैठक में रखा गया जिसमें एसडीएम डिगेश पटेल और एसईसीएल के अधिकारी तथा ग्रामीणों की कई शंकाओं का समाधान किया किया गया इस दौरान प्रभावित ग्रामीणों ने कहा की विगत 9 वर्षो से एसईसीएल के लोग गोलमोल बात करके प्रभावित ग्रामीणों को अंधेरे में रखे हुए है जब तक ग्रामीणों का अधिकार उन्हे पूरी तरह नही मिल जाता और कंपनी द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की जाती तब तक वो कंपनी के खिलाफ रहेंगे और जरूरत पड़ी तो वृहद रूप से आंदोलन भी करेंगे वही बहरहाल दुर्गापुर कोल माइंस और ग्रामीणों के बीच सहमति नहीं बन पाई है जिसके लिए आगे भी और और बैठक का दौर चलने की संभावना दिख रही है।

डिगेश पटेल SDM
आज बायसी दुर्गापुर सहित प्रभावित 7 गांव के किसानों एसईसीएल के मध्य बैठक की गई जिसमे किसानों की शंका मुआवजा और पुनर्वास नीति कैसी रहेगी लेकर थी उस संबंध में उन्हें अवगत कराया गया है और किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए चर्चा किया गया।














