---Advertisement---

मुआवजा निर्धारण को लेकर एसडीएम , एसईसीएल और कोल माइंस के प्रभावित ग्रामीणों की हुई बैठक

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221228 WA0103 1

धरमजयगढ़ ब्लाक के दुर्गापुर कोल माइंस को लेकर ग्रामीणों और एसईसीएल के बीच मुआवजा निर्धारण में सहमति बनती नही दिख रही है। आपको बता दे की प्रभावित ग्राम के ग्रामीणों ने धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल को बीते दिनों मुआवजा निर्धारण करने संबंधित आवेदन दिया था और इसी क्रम में आज जनपद पंचायत के सभागृह में एसडीएम के नेतृत्व में प्रभावित ग्राम के ग्रामीणों और संबंधित कंपनी के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी बैठक तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई ।आपको बता दे की प्रभावित ग्राम के ग्रामीनो के द्वारा अधिक से अधिक मुआवजा और पुनर्वास नीति सहित कई प्रमुख विषयों को इस बैठक में रखा गया जिसमें एसडीएम डिगेश पटेल और एसईसीएल के अधिकारी तथा ग्रामीणों की कई शंकाओं का समाधान किया किया गया इस दौरान प्रभावित ग्रामीणों ने कहा की विगत 9 वर्षो से एसईसीएल के लोग गोलमोल बात करके प्रभावित ग्रामीणों को अंधेरे में रखे हुए है जब तक ग्रामीणों का अधिकार उन्हे पूरी तरह नही मिल जाता और कंपनी द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की जाती तब तक वो कंपनी के खिलाफ रहेंगे और जरूरत पड़ी तो वृहद रूप से आंदोलन भी करेंगे वही बहरहाल दुर्गापुर कोल माइंस और ग्रामीणों के बीच सहमति नहीं बन पाई है जिसके लिए आगे भी और और बैठक का दौर चलने की संभावना दिख रही है।

Screenshot 2022 12 28 20 41 44 13 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

डिगेश पटेल SDM

आज बायसी दुर्गापुर सहित प्रभावित 7 गांव के किसानों एसईसीएल के मध्य बैठक की गई जिसमे किसानों की शंका मुआवजा और पुनर्वास नीति कैसी रहेगी लेकर थी उस संबंध में उन्हें अवगत कराया गया है और किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए चर्चा किया गया।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment