
ओंकारेश्वर दास की रिपोर्ट
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के दिशा निर्देश पर युवा मोर्चा के द्वारा आदेशानुसार मंडल स्तरीय पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया । छत्तीसगढ़ के प्रदेश के जिले सूरजपुर के भैयाथान मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह पर रेत माफियाओं द्वारा प्राण घातक हमला किया गया । व उनके दोनो पैरों को कुचल दिया गया साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश कि गई । जिससे प्रदेश विपक्षी पार्टी भाजपा युवा मोर्चा ने भुपेश कि सरकार के साथ साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को निशाना साधा साथ ही छ ग गृह मंत्री साहू का पुतला दहन किया गया बीते कल जिला कि इस हुईं घटना से प्रदेश भाजपा में आक्रोश व्याप्त है । भाजपा द्वारा कहा गया कि यह प्रतीत होता है । कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इन रेत माफियाओं को संरक्षण दे रखा है। एवं कांग्रेस कि सरकार गुंडाराज कि सरकार है । जो अपने सत्ते पर मदमस्त है । जो अपने सत्ते हित पर काम कर रही पर जनता हित से परे है । जिसके विरोध में आज मंडल रोडोपाली के मिलूपारा भाजपा कार्यालय के पास गृह मंत्री के नाम का पुतला दहन किया गया । जिसमें बंशीधर चौधरी मंडल अध्यक्ष, जागेश सिंह सिदार बीडीसी मिलूपारा, उद्धव भगत , मनीराम पटेल ,ओतराम सिदार, लेखराम चौधरी, जिधन चौहान , अभिषेक चौधरी,मनोज डेहरी, हेमंत सिदार, छत्तीस, दीपेश, मनोज, नूतन, प्रमोद, तेजेंद्र एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।