तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत माइंस से चोरी की घटना सामने आई थी, जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 24 घंटे के अंदर ही मामले का पर्दाफाश किया गया है। चोर के कब्जे से चोरी के सारे सामान बरामद कर लिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को जिंदल सिक्योरिटी इंचार्ज सिवा प्रसाद बंजारा के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराया गया था
कि माइंस से जीबी बॉक्स 5 नग,लाइट 5 नग,HDPE पाइप 20 फिट वाला 7 नग, इलेक्ट्रिक केबल कॉपर वायर 50 मीटर, स्क्रैप एंगल 3 नग समान कीमती लगभग 2 लाख रु को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है। घटना के बाद मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले व अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर तमनार थाना प्रभारी एल पी पटेल के नेतृत्व में आगे की जांच शुरू की गई।
तभी तमनार थाने में पदस्थ आरक्षक अरविंद पटनायक को मुखबिर से सूचना मिली कि जांजगीर निवासी भजनलाल धोबा पिता सुबली राम धोबा उम्र 23 वर्ष व उसके साथी केशव ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना मिलने पर तमनार थाना प्रभारी एल पी पटेल व आरक्षक अरविंद पटनायक आरोपियों को पकड़ने के लिए जांजगीर रवाना हुए, जहां पुलिस को देख संदेही भजनलाल धोबा बाइक स्टार्ट कर जंगल की ओर भाग गया। भागते देख आरक्षक व टीआई घेराबंदी कर भजनलाल धोबा को पकड़े और थाने में लाकर कड़ाई से पूछताछ किये। पूछताछ पर आरोपी भजनलाल धोबा ने चोरी का सामान अपने बॉडी में छिपाकर रखना बताया जिसके निशानदेही पर सारे सामान को तमनार पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।आरोपी भजनलाल धोबा पिता सुबली राम धोबा उम्र 23 वर्ष निवासी जांजगीर थाना तमनार व साथी केशव के विरुद्ध अपराध क्रमांक3/22,धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर भजनलाल धोबा को रिमांड पर भेजा गया है वहीं उसके साथी केशव अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी को पकड़ने व चोरी के सामान बरामद करने में तमनार थाना प्रभारी एल.पी पटेल व आरक्षक अरविंद पटनायक की सराहनीय भूमिका रही।