घरघोड़ा माँ बैगिन डोकरी की पावन धरा घरघोड़ा के शंकर राइस मिल प्रांगण में 18 जुलाई से 24 जुलाई तक श्रीमद भागवत कथा का श्रद्धालु रसपान करेंगे , कथा ब्यासवृन्दावन के आचार्य श्री मृदुलकांत शास्त्री के मुखारविन्द से भागवत कथा वाचन किया जाएगा , भागवत कथा का आयोजन समाजसेवी शिवकुमार शर्मा परिवार द्वारा किया जा रहा है 18 जुलाई से 24 जुलाई तक मधुर संगीत के साथ भागवत कथा का संचालन किया जाएगा समस्त श्रद्धालुओं व नगर वासियों से अधिक से अधिक लोगों को कथा श्रवण कर जीवन सफल बनाने का आग्रह किया है । भागवत कथा के आयोजन को भव्यता देने के लिए तैयारियां शुरू कर दिया गया है । कार्यक्रम का सोशल मीडिया फेसबुक यू ट्यूब पर भी सीधा प्रसारण किया जाएगा ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।