महिला से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार , कुड़मकेला की घटना , घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही …. !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210723 WA0061

थाना घरघोड़ा में महिला द्वारा ग्राम कुडूमकेला के दिले साव के विरूद्ध घर घुसकर छेडखानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई पीड़िता बताई कि इनका मकान सड़क किनारे है दिनांक 21.07.2021 के शाम के कुडूमकेला का दिले साव और एक व्यक्ति घर आये थे घरवालों के कहने पर दोनों को महिला खाना खिलाई, रात्रि करीब 10 बजे दोनों घर चले गये थे कि रात्रि करीब 11.30 बजे दिले साव दिवाल फांदकर महिला के कमरे अन्दर घुस आया और सोये अवस्था में उसके साथ छेड़खानी करने लगा महिला जागी और शोर मचाई तो दिले साव घर से निकल कर भाग गया

IMG 20210723 WA0059


पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 230/2021 धारा 354, 354-क,457 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है अपराध कायमी पश्चात थाना प्रभारी थाने से सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम के हमराह आरक्षक विरेन्द्र भगत, नंद कुमार पैंकरा, नरेन्द्र कुमार पैंकरा, दीपक भगत को आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए रवाना किये जिनके द्वारा आरोपी दिलेश्वर उर्फ दिले साव पिता खुशी राम साव उम्र 33 वर्ष निवासी कुडूमकेला थाना घरघोड़ा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया आरोपी गांव से फरार होने की फिराक में था, जिसे छेड़खानी के अजमानतीय अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment