
घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसमघाट के सत्यानंद राठिया द्वारा जबरन पकडकर घर अंदर ले जाकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । पीड़ित महिला बताई कि 4 अप्रेल को अपने घर से कोसमघाट महुआ बेचने गई थी। महुआ बेचकर अपने रिस्तेदार के घर ग्राम कोसमघाट तरफ जा रही थी कि रास्ते में शाम करीबन 04.00 बजे ग्राम कोसमघाट का सत्यानंद राठिया उसके घर के पास रास्ते में खड़ा मिला जो जबरन पकडकर उठाकर अपने घर अंदर ले गया । घर अंदर पीने के लिये पानी दिया जिसे पीने के बाद नशा हो गया और कुछ देर बाद सत्यानंद राठिया घर के दरवाजा को बाहर से बंद कर कहीं चला गया । रात करीब 7.00 बजे सत्यानंद राठिया घर आया और घर अंदर जबरन बलात संभोग किया। लोकलाज के भय से घटना का रिपोर्ट तुरंत थाना में दर्ज कराने नही गई अपने माता पिता परिवारवालों से सलाहकर आज दिनांक 06.05.22 को थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी, रिपोर्ट पर अप.क्र. 144/2022 धारा 342, 365, 376 IPC का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । घटना के बाद आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये आरोपी के ठिकानों पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया गया जो फरार है ।











