घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रूमकेरा में राजकुमारी चौहान पति सकीर्तन चौहान ग्राम मुस्कटी थाना लैलूंगा ने घर के म्यांर में झूलती देख परिजनों के होंश फख्ता हो गए । बताये अनुसार मृतिका राजकुमारी चौहान अपने पति के साथ 25/09/23 को ग्राम रुमकेरा अपने मायके आई थी जहाँ ग्राम रुमकेरा डांस प्रतियोगिता आयोजन था उसके मायके के सब परिवार रात्रि खाना खाकर डांस देखने चले गये सुबह वापस घर आकर देखे तो घर परछी के म्यार मे राजकुमारी फांसी के फंदे मे लटके हुए मृत मिला । परिजनों की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।