घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रूमकेरा में राजकुमारी चौहान पति सकीर्तन चौहान ग्राम मुस्कटी थाना लैलूंगा ने घर के म्यांर में झूलती देख परिजनों के होंश फख्ता हो गए । बताये अनुसार मृतिका राजकुमारी चौहान अपने पति के साथ 25/09/23 को ग्राम रुमकेरा अपने मायके आई थी जहाँ ग्राम रुमकेरा डांस प्रतियोगिता आयोजन था उसके मायके के सब परिवार रात्रि खाना खाकर डांस देखने चले गये सुबह वापस घर आकर देखे तो घर परछी के म्यार मे राजकुमारी फांसी के फंदे मे लटके हुए मृत मिला । परिजनों की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है ।
महिला की घर के म्यांर में झूलती मिली लाश , पुलिस मामले की जांच में जुटी
Published on: