मामला घरघोड़ा एसडीएम कार्यालय का है जहाँ 30 मई को पत्र के माध्यम से महाजेनको प्रभावित 14 गाँव के सरपंच समेत 4 से 5 प्रभावितों और प्रतिनिधियों को कम्पनी के साथ गाँव के सर्वेक्षण (सर्वे) के संबंध में बैठक करने के लिए दोपहर 3 बजे बुलाया गया रहा। 3 बजे जब एसडीएम घरघोडा अपने चेम्बर में ही बैठी थी वहाँ कुछ ही देर में इतनी भीड़ बढ़ गई की बाकी के बचे हुए प्रभावित सरपंच, ग्रामीण और महिलायें जो की नवतपा के 45 डिग्री के तापमान में 25 से 30 किमी दूरी से सफर कर आये रहे वे चेम्बर में खड़ा तक होने की जगह नहीं बचने की वजह से चेम्बर से बाहर ही 45 डिग्री तापमान में खड़े रहे। कुछ ही देर में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अपने चेम्बर में ही अनौपचारिक बैठक आहूत कर दी गई जिसका विरोध बाहर खड़े कुछ पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया जिसे देख कर सभागार में बुलाये गए बैठक जो की चेम्बर में ही शुरू हो गई रही उसे रद्द कर दिया गया और अगले बैठक की तारीख 10 जून निर्धारित की गई है। दोपहर 3 बजे बैठक रखने के संबंध में एसडीएम ने बताया की वे सुबह टीएल मीटिंग में व्यस्त रहीं वहीं उन्होंने 3 बजे बैठक करने की वजह यह भी बताई की बैठक में ज्यादा समय उपलब्ध होने पर अनौपचारिक बातें भी होती हैं वहीं एक कारण उन्होंने गर्मी बर्दास्त नहीं कर पाना भी बताया और 24 डिग्री में बैठक करते रहीं जिस पर बूढ़े जवान पुरष ग्रामीणों ने कहा की जबकी गाँव विस्थापित होने की बात हो रही है तो वे खुले मैदान में भरी गर्मी में भी बैठक करने को तैयार हैं वहीं इतनी जरुरी बैठक जिसके प्रभाव से पूरा गाँव जल, जंगल, जमीन सब कुछ चला जा रहा है वहाँ कोई अनऔपचारिक बात कैसे हो सकती है। बता दें की घरघोड़ा अनुविभाग कार्यालय में अलग से सभागार बनाया गया है जिसमें सैकड़ों लोग बैठ सकते हैं पर अब तक उसका उद्घाटन नहीं हुआ था शायद बैठक के लिए पत्र प्रेषित करते समय एसडीएम मैडम यह बात भूल गई रही फिर सभागार का पूजन और उद्घाटन कर महाजनको कम्पनी द्वारा मंगाए गए मिठाई के डिब्बे को बाँट कर बैठक को 10 जून के लिए स्थगित कर दिया गया। बैठक में आये अनेक बुजुर्ग की हालत गर्मी से हालबेहाल हो गया था जनता के जवाबदार अधिकारी के द्वारा जनता की अनदेखी को लेकर भारी आक्रोश जताया जा रहा है ।
महाजेंको के सर्वे के लिए आये ग्रामीणों में एसडीएम के खिलाफ आक्रोश व्याप्त , लगाए गए कई आरोप
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment