---Advertisement---

मनरेगा में फर्जी हाजिरी भरने का विरोध करने पर ग्रामीण से हुई मारपीट …. मामला दर्ज

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230609 WA0047

डेस्क खबर खुलेआम

ग्रामीणों को रोजगार देने सरकार द्वारा रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत में सड़क डभरी समतलीकरण जैसे अनेकों कार्य कराय जाते है ताकि एक तरफ जहां ग्रामीणों को रोजगार मिल सके वहीं गांव का विकास भी हो किंतु कई ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव के साथ ही रोजगार सहायक का भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है की कई बार मुर्दों को निर्माण कार्यों में रोजगार कराया जाता है वहीं अपनी जेब भरने फर्जी हाजिरी तक चढ़ा दिया जाता है ऐसे में फर्जी हाजिरी चढ़ाने का विरोध करना एक ग्रामीण को इतना महंगा पड़ गया की उसकी जमकर पिटाई है और मामला पुलिस तक पहुंच गया जिसमे मारपीट करने वाले तीन लोगो पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दे उक्त वाक्या रैरुमा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौराभाठा का है जहां रिपोर्तकर्ता जयकुमार राठिया पिता विदुर राठिया उम्र 30 वर्ष ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया की धौराभाठा गांव में मनरेगा के तहत सड़क निर्माण का कार्य रोजगार सहायक मरसेला लकड़ा के द्वारा कराया जा रहा है।वहीं इस निर्माण कार्य में रोशन लाल,जीतेश राठिया और राहुल उर्फ पिंटू हाजिरी भरने का कार्य करते है। ऐसे में जयकुमार को पता चला की रोशन लाल मनरेगा के इस कार्य में अपने मुहल्ले के लोगो का फर्जी हाजिरी चढ़ा रहा है।जिसका विरोध करने पर रोशनलाल अपने साथियों के साथ 7 जून को रात्रि लगभग 10 बजे प्रार्थी के घर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर जयकुमार को हाथ मुक्के और डंडे से मारपीट करने लगा वहीं किसी तरह बीच बचाव के बाद जयकुमार नजदीकी पुलिस चौकी रैरुमा पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाया जिसके बाद रैरुमा पुलिस ने रोशन लाल एवं अन्य , जितेश राठिया , राहुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment