डेस्क खबर खुलेआम
जशपुर – जशपुर जिले के अन्तर्गत विकास खंड दुलदुला के आदर्श प्राथमिक शाला सोकोडीपा में अचौक निरीक्षण में पूर्व जनपद अध्यक्ष वर्तमान जनपद सदस्य श्रीमती कमला निराला जी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बच्चे मध्यान भोजन कर रहे थे परंतु बच्चों के थाली में मेनू के आधार से भोजन नहीं पाया गया। इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बच्चों के मध्यान भोजन में भी खिलवाड़ कर रही है, मध्यान भोजन योजना प्रधान मंत्री शक्ति पोषण आहार महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य है कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य का भी बेहतर विकास हो सभी वर्गों और जातियों के साथ कोई भेदभाव ना हो सभी में समानता की भावना कि विकसित हो पर आज के स्कूल में बच्चों की आहार में अनियमित हो रही है सही मेनू के आधार पर सुचारू रूप से मध्यान भोजन संचालित नहीं किया जा रहा है बच्चों को जो शक्ति पोषण आहार मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है राज्य सरकार के द्वारा बच्चों का आहार में भ्रष्टाचार और उदासीनता दिखाई दे रही है।