मदद की आस लिए भटकता वृद्ध ग्रामीण   

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230823 WA0038

desk khabar khuleaam

लैलूंगा / रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखण्ड से लगभग 20 से 25 किलोमीटर दूर ग्राम गुनु निवासी धन सिंह राठिया उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष पिता स्वर्गीय श्री समरू राम राठिया जाति कंवर शादी के कुछ वर्षों बाद से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गया जिससे मजबूरी वस डॉक्टरों द्वारा उसका एक पैर काटना पड़ गया तब से धन सिंह एक पैर के सहारे अपना जीवन यापन कर रहा है आय का कोई स्रोत नहीं होने के कारण एवं अपने सगे चार भाइयों से मदद की कोई अपेक्षा न होने के कारण आज धन सिंह का जीवन यापन प्रशासन द्वारा मिलने वाले पेंशन से ही हो रहा है ऊपर से उसका बड़ा बेटा ललित रतिया द्वारा हर समय गाली गलौज एवं मारपीट के साथ मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाता है

Screenshot 2023 08 23 07 39 51 52 c4fd2d9123964b708a8cf07cacc6469d 3

पैर से लाचार होने के कारण कहीं भी किसी प्रकार की मदद मांगने के लिए नहीं जा सकता क्योंकि उम्र दराज होने के कारण  एक पैरों से चलते नहीं बनता जिससे धन सिंह को घुटनों के बल घीसट -घीसट कर आना जाना पड़ता है धन सिंह के रक्त रंजित घुटने सब कहानी बयां कर देते हैं कि उसे प्रशासन की मदद की कितनी जरूरत है!!!!!

Screenshot 2023 08 23 10 01 10 93 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 3

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment