desk khabar khuleaam
लैलूंगा / रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखण्ड से लगभग 20 से 25 किलोमीटर दूर ग्राम गुनु निवासी धन सिंह राठिया उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष पिता स्वर्गीय श्री समरू राम राठिया जाति कंवर शादी के कुछ वर्षों बाद से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गया जिससे मजबूरी वस डॉक्टरों द्वारा उसका एक पैर काटना पड़ गया तब से धन सिंह एक पैर के सहारे अपना जीवन यापन कर रहा है आय का कोई स्रोत नहीं होने के कारण एवं अपने सगे चार भाइयों से मदद की कोई अपेक्षा न होने के कारण आज धन सिंह का जीवन यापन प्रशासन द्वारा मिलने वाले पेंशन से ही हो रहा है ऊपर से उसका बड़ा बेटा ललित रतिया द्वारा हर समय गाली गलौज एवं मारपीट के साथ मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाता है
पैर से लाचार होने के कारण कहीं भी किसी प्रकार की मदद मांगने के लिए नहीं जा सकता क्योंकि उम्र दराज होने के कारण एक पैरों से चलते नहीं बनता जिससे धन सिंह को घुटनों के बल घीसट -घीसट कर आना जाना पड़ता है धन सिंह के रक्त रंजित घुटने सब कहानी बयां कर देते हैं कि उसे प्रशासन की मदद की कितनी जरूरत है!!!!!