ग्रामीणों ने मृतकों के नाम राशन आहरण करने को लेकर समिति पर लगाए गंभीर आरोप…
रायगढ़ जिले के लैलूंगा तहसील में पीडीएस में हो रहे मामले लगातार सुर्खियों में बने हुए है। एक ओर जहां गड़बड़ी की लगातार शिकायतें सुर्खियों का केंद्र है तो वहीं दूसरी ओर प्रसासन का रवैया आमजन से अछूता नहीं है ग्राम पंचायत भेडीमुडा “ब” के ग्रामीणों द्वारा एसडीएम कार्यालय पीडीएस की शिकायत लेकर पहुचें, ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि राशन वितरण का कार्य मधु स्व सहायता समूह द्वारा वर्तमान में किया जा रहा है। जहाँ समुह द्वारा अक्टूबर एवं नवम्बर माह 2022 का चावल बोनस प्रति व्यक्ति 05 किलो दिया जाना था, परंतु प्रदाय नहीं किया गया है साथ ही अक्टूबर माह का चावल भी मुफ्त में दिया जाना था, परंतु पैसा लिया गया है।
उक्त सहायता समूह द्वारा राशन वितरण में घोर अनियमिता बरती जा रही है। ग्रामीणों ने समिति पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में भी उक्त सहायता समूह द्वारा राशन वितरण में भारी धांधली की जा चुका है। यहां तक कि स्व सहायता समूह द्वारा मृतक व्यक्ति के नाम से राशन फर्जी आहरण कर गबन करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि किसी राशन कार्ड में एक महीने में राशन नही लेने की दशा में उनके द्वारा उसके दूसरे माह में राशन नहीं दिया जाता है। उक्त स्व सहायता समूह के सदस्यों से पूछताछ करने पर सूची नही आया है कहकर गोल मोल जवाब दिया जाता है। ऐसी स्थिति में राशन वितरण का कार्य मधु स्व सहायता समूह से हटाकर दूसरे समूह को दिया जाना संबंधी पत्र एसडीएम के नाम सौपा गया है। पत्र में ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि उक्त राशन से ही गरीब परिवार जीविकोपार्जन करता है। जिस संबंध में प्रशासन को कड़ा रुख अपनाने की जरूरत है।
तहसीलदार लैलूंगा
भेड़िमुड़ा ब के ग्रामीण आये थे शिकायत की गई है उच्च अधिकारी के दिशानिर्देश पर कार्यवाही की जाएगी