


रायगढ़ — जिले के तमनार ब्लॉक के ग्राम टपरंगा (धौराभाठा) के भू- प्रभावित श्रमिको को जिंदल प्रबंधन के द्वारा 2015 में माइंस बंद होने का हवाला देकर 153 श्रमिको को निकल दिया गया था। वर्तमान में पुनः जिंदल प्रबंधन को यह माइंस मिल गया हैं, जिससे निकाले गए श्रमिको को वापस काम में लेने के ले क्षेत्रीय भू- प्रभावित श्रमिक संघ के बैनर तले किया जा रहा था प्रथम चरण में 21 अगस्त 2021 को हड़ताल किया गया था जिसमें क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य सहोद्रा दुर्गेश राठिया जी ने पूर्ण रूप से समर्थन दिया था और जिंदल प्रबंधन के द्वारा आपसी तालमेल बातचीत करके उसी दिन धरना को स्थगित किया गया था। बात सामनजस स्थापित न होने पर भू प्रभावित संघ ने 15 दिवस के बाद उग्र आंदोलन करने की बात कही थी और जिंदल प्रबंधन के द्वारा कोई बात आपसी चर्चा नहीं किया गया। इन सब को लेकर के भू प्रभावित संघ के द्वारा 25 अगस्त 2021 को पुनः गारे पेलमा4/1 कोल माइंस कार्यलय के एटीएम चौक के पास वापस धरना प्रदर्शन किया जा रहा था तभी 31 अगस्त 2021 को जिंदल प्रबंधन प्रतिनिधि डी के भार्गव और संदीप सांगवान और भू प्रभावित संघ के प्रतिनिधि छबि शंकर गुप्ता अध्यक्ष, दू लोचन पटेल, घनश्याम पटेल, नंद कुमार बेहरा, गंगा राम साहू दोनों के बीच आपसी सहमति से किए गए निर्णय के अनुसार प्रथम चरण 1-10-21 में कुल 113 लोगो में से 50 से 55 लोगो को माइंस में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा एवम् माइंस में कार्य आरंभ होने पर आवश्यकता क्रमशः द्वितीय चरण में 25 लोगो को तथा तृतीय में 25 लोगो को एवम् अंतिम चरण में 113 में से शेष सभी लोगो की माइंस में रोजगार प्रदान किया जाएगा ये निर्णय लिया गया। बार कंपनी प्रबंधन एवं श्रमिकों के बीच वार्तालाप करने के पश्चात आज दिनांक 31 अगस्त2021 को कंपनी प्रबंधन एवं भू प्रभावित श्रमिक संघ के प्रतिनिधि के बीच सफल शांतिपूर्ण समझौता हुई निश्चित ही ये एक भू प्रभावित संघ का एक बड़ी जीत हैं।इस आंदोलन के समर्थन करने आए क्षेत्र की जनप्रतिनिधि गण है सत्यानंद राठिया, (पूर्व मंत्री) हृदयराम राठिया( पूर्व विधायक सुरेंद्र सिदार( जिला वनोपज अध्यक्ष) विनायक पटनायक, गोलू पटनायक, जतिन साव, बंशीधर चौधरी ,रमेश बेहरा, दयानंद पटनायक, पितेश बेहरा, यशपाल बहरा, सुरेश डगला, राजू बेहरा, हेमसागर सिदार,(धौराभाठा सरपंच) सालिक राम सिदार।इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने मे संघ के पदाधिकारी छवि शंकर गुप्ता, दुलोचन पटेल , घनश्याम पटेल नंदकुमार बेहरा, गंगा राम साहू , मनीष ठेठवार, विजय राठिया, एवं सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा ।


