




जशपुर – जशपुर जिले के दुलदुला क्षेत्र में गुरुवार को रामनवमी के सुअवसर पर नोनियालाताला महावीर समिति द्वारा बैठक संपन्न कर भव्य जुलुस निकली गई जिसमें समिति के अध्यक्ष श्री निर्मल बेसरा जी, सचिव श्री जयराम जगत जी, कोषाध्यक्ष भोज प्रधान , नेतृत्वकर्ता रामजीत दिवान जी व श्रद्धालु भक्त देवी स्वरूप माताएं, बहनें, बच्चे अधिक से अधिक संख्या में शामिल रहे। जुलुस बैठक स्थल से निकलकर दुलदुला के बजरंग चौक पहुंची और वहां जनपद उपाध्यक्ष श्री कपिल देव साय जी के अगुवाई में नेतृत्वकर्ता रामजीत दिवान जी, रामकुमार जी, सुनील गुप्ता जी, रंजीत सोनी जी, अजय गुप्ता जी, मुकेश गुप्ता जी व समस्त श्रद्धालु भक्तों के हाथों से बजरंगबली झंडा गाड़ा गया। उसके पश्चात जुलूस नगर भ्रमण करते हुए देवी मंदिर प्रांगण पहुंची जुलूस में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु भक्त देवी स्वरूप माताएं बहनें, बच्चे जय श्री राम का नारा लगाते नाचते गाते लाल गुलाल अबीर लगाते हुए कार्यक्रम संपन्न किए !














