



डेस्क खबर खुलेआम दुलेन्द्र पटेल

घरघोड़ा – आदिवासी बाहुल्य जनपद घरघोडा के बैहामुडा में ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष सोहद्रा राठिया अध्यक्षता नृपत सिंह राठिया सरपंच ने की। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर पूजन अर्चन करने के पश्चात राजकीय गीत गाया गया जिसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया । घरघोड़ा सी ई ओ नें स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा की घरघोड़ा ब्लॉक के 42 ग्राम पंचायत के खिलाड़ी भाग ले रहे है अब खिलाड़ी यहां से विजेता होकर जिला स्तर में पहुंचेंगें इसी के साथ सभी मुख्य अतिथि ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से लगातार सरकार छत्तीसगढ़िया वाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ी खेलों को भी बढ़ावा दे रही है, खिलाड़ी अच्छे से खेलेंगे और राजधानी तक पहुंच कर अपने गांव और विधानसभा का नाम रोशन करेंगे।छत्तीगढ़िया ओलंपिक में 14 खेलों क विधा खो खो ,कबड्डी,100 मीटर दौड,लम्बी कूद, रस्सा कस्सा, गिल्ली डंडा,पिटुल, भौरा, फुगड़ी,कंचा,संखाली, गेड़ी, लम्बी कूद ,लंगड़ी दौड़ शामिल है।

मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष सोहद्रा राठिया
अध्यक्षता नृपत सिंह राठिया सरपंच विशिष्ठ अतिथि जनपद सीईओ तिवारी , प्रधान पाठक मिश्रा ,निरज ठाकुर राजीव युवा मितान क्लब, खुलो बाई राठिया बीडीसी अन्य जनप्रतिनिधियों सरपंच, सचिव एवं राजीव युवा मितान क्लब,शिक्षक शिक्षिक प्रतिभागी खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।



