ब्रेकिंग : रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट,CRPF के 6 जवान घायल 1 गंभीर

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEj8ROQsPQqGcMFdYV669lxLhf1TvlgwFlt3 1pgGWvfzuGRoCUyVghqEGqUuoEV853COoB3JX 629STSmpPaD5u1 tMFIiV6X3J39BWk68kGjBsEiNXilOLKWPhu 03UOxFWfxuR7g4GhQRWcu5hgkKPcmEeZzSuZQNfSpX8Ba lHkQhVJTQj1TziuLsQ=w480 h640

राजधानी के रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया …
AVvXsEhzZm4L8MmgmPJ7 Op0 gaYMXzMOEcvGz4VC65R1s8NHb h7QZGrjJ 7zFv jXQxnrfFwz3eeOeffO0Tk3odMPQTi5LmUvEhh0Axtcas 7aF3t9j5kF380l haO3T 0RH6EFISaqb oAY9d3MU BqDiZYhefUwWDHp38KMbwBhlbNFbDoHCc1v38T65g=w400 h290


AVvXsEiFvsheKQZ7 0F rUCZqEy ZkQRxzHWWWSE5cWOB8FcUHnAiIoDIVzoMbf4CZdl3RBxDMavbLcKzWYOdNBIrd vcuajtnHRwUyxOot9UXTyFMV3dLYzyNcp9huQykynGP5cMRUprQk3TP1whjtrG0W6pQ1zPLz8xORDUCKqGrm2Elj CVrYoRUS4m3kjw=w312 h640


छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर खड़ी एक ट्रेन में ब्लास्ट (Train Blast) हुआ है. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ (CRPF) के 6 जवान घायल हो गए हैं. सुबह करीब साढ़े 6 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर हादसा हुआ है. इसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा अन्य घायल जवानों का रेस्क्यू किया गया. घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. किसी आम नागरिक या दूसरे व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि डेटोनेटर फटने से ब्लास्ट हुआ है. प्राथमिक तौर पर पुलिस व सुरक्षा बलों की टीम राहत कार्य में जुट गई.

AVvXsEh98qzz6BzbCcc8UDsp6F6E gEe47nK 35q0mGAZ78BLZuffVoBgmTvjcSg6pjqqrX73ybaQXpuyA3Hg1bIF9OweSLAuBPZK17PCkK20n4HjajvJeJgxttzkQSXV0 MdyoHRS0SYD QsJxSih0x HP by vX7 qG45YGWIX14g4COvHJW wnl6iAfmlVw=w400 h266


मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ी ट्रेन में सुबह करीब साढ़े 6 बजे ब्लास्ट हुआ. सीआरपीएफ 211वीं बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जा रहे थे. रायपुर रेलवे पीआरओ शिव प्रसाद ने ब्लास्ट की पुष्टी कर दी है. डमी कारतूस बॉक्स में रखा था, सामान ट्रेन की बोगी में रखते ही फट गया. ट्रेन सीआरपीएफ बटालियन के  के जवान बड़ी संख्या में थे. इसी दौरान बाथरूम के पास रखा डेटोनेटर फट गया. इसकी चपेट में छह जावन आ गए. ब्लास्ट होने के बाद कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद ट्रेन को सुबह करीब 7:15 बजे रवाना कर दिया गया. इस दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी भी रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे.

AVvXsEg21AQmlsGDQap6NVa0 xAJIe3SBaf7Hwc6jSSfVqSYB96Xp 8xkY myWHyNDmjTO8ZqY7ajocd9pYJJrlT1sCfKg7xoRTUo 0feXm OuPcgqOqPthS09o7xl7MaTsiwPN88qMMxX3JtDZ6sphythYr AjHFt6Qj5EnMvYZDWM2d75gFXgk7Gbq798Lww=w300 h400

ये जवान हुए घायल – 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेन में हुए ब्लास्ट में सीआरपीएफ के जवान चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविन्द्र कर, सुशील और दिनेश कुमार पैकरा घायल हो गए हैं. इनमें से एक जवान विकास को गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए श्री नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उनकी हालत ठीक है. पुलिस ने घायल जवानों के बयान दर्ज कर लिए हैं. घटना की जांच भी की जा रही है. डेटोनेटर किन परिस्थितियों में फटा, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. सूचना के बाद पुलिस व सीआरपीएफ के उच्च अधिकारी भी घटना स्थल पहुंच गए थे.

AVvXsEhJD8R2HGNDaMd5rN2ndCM9ZRTmJABFC5YynVofig2B4xrMHTHkOqIzvsrQTLwP 93cWKEY23RCmokWzp4UJBI88ZhAAKKlRXssvTm9sjeS6RER49m ECSnXaGOVe7LTfumMoQj3kZ2TEVeAaQv512z8riqCkBLBpCVca4kweeO80Rq Jpv b4lsX0sMQ=w195 h400

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment