
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर नाराज नाबालिग ने रामभाठा के कैलाश नाथ काटजू स्कूल में घुसकर एक 10 वीं के छात्र को चाकुओं से गोद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो आरोपी छात्रों ने कक्षा में घुसकर दोपहर 2 बजकर 45 मिनट में चाकूबाजी की। जिसके बाद घायल 10 वीं का छात्र कक्षा के फर्स में ही गिरकर तड़पने लगा। दो लड़के अचानक घुस आये और घुसने के बाद उन्होंने नाबालिग बच्चे को खींचते हुए बाहर निकाला फिर उसे चाकूओं से गोद डाला। इस घटना में कोई बीच बचाव कर पाता कि उससे पहले ही नाबालिग को चाकूओं से गोदकर दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। मृतक की उम्र लगभग 15 से 16 साल बताई जा रही है। जो रामभाठा का रहने वाला था।

इसी बीच तड़पते हुए उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस आ पहुंची। पुलिस ने घटना की जांच प्रारम्भ की. वही नाबालिक हत्यारा मौके से घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। जबकि पुलिस ने हत्यारे की पहचान कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई। वही खबर है कि समाचार लिखे तक नगर कोतवाल मनीष नागर ने नाबालिक आरोपी तानू के सहयोगी धनंजय यादव को धर दबोचा है। उनका कहना है कि शीघ्र ही मुख्य आरोपी ही पकड़ा जाएगा..

