---Advertisement---

ब्रेकिंग रायगढ़:- नाराज छात्र ने सहपाठी छात्र की चाकू से गोद कर ली जान…!! सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है मुख्य आरोपी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा – मनीष नागर , सिटी कोतवाली ।।

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20210824 WA0045

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर नाराज नाबालिग ने रामभाठा के कैलाश नाथ काटजू स्कूल में घुसकर एक 10 वीं के छात्र को चाकुओं से गोद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो आरोपी छात्रों ने कक्षा में घुसकर दोपहर 2 बजकर 45 मिनट में चाकूबाजी की। जिसके बाद घायल 10 वीं का छात्र कक्षा के फर्स में ही गिरकर तड़पने लगा। दो लड़के अचानक घुस आये और घुसने के बाद उन्होंने नाबालिग बच्चे को खींचते हुए बाहर निकाला फिर उसे चाकूओं से गोद डाला। इस घटना में कोई बीच बचाव कर पाता कि उससे पहले ही नाबालिग को चाकूओं से गोदकर दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। मृतक की उम्र लगभग 15 से 16 साल बताई जा रही है। जो रामभाठा का रहने वाला था।

IMG 20210824 174300


इसी बीच तड़पते हुए उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस आ पहुंची। पुलिस ने घटना की जांच प्रारम्भ की. वही नाबालिक हत्यारा मौके से घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। जबकि पुलिस ने हत्यारे की पहचान कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई। वही खबर है कि समाचार लिखे तक नगर कोतवाल मनीष नागर ने नाबालिक आरोपी तानू के सहयोगी धनंजय यादव को धर दबोचा है। उनका कहना है कि शीघ्र ही मुख्य आरोपी ही पकड़ा जाएगा..

IMG 20210824 WA0037



Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment