

छोटे अतरमुड़ा टीवी टावर रोड के कृष्णा नगर मोहल्ले मै आज अभी एक बेहद ही दुखद दुर्घटना घटित हो गई है। दो बच्चे एक दीवार के नीचे दब गए हैं। जो की दीवार के पास खेलते वक्त की बताई जा रही हुई है। तेज हवा के चलने से अचानक दीवार के गिर जाने की वजह से बच्चे को संभालने का मौका नहीं मिला और एक बच्चे की मौके की जगह में ही मौत हो गई , उस मृतक बच्चे की उम्र लगभग 13 वर्ष की बताई जा रही हुई है। बच्चे का नाम अंशु साहू पिता माधव साहू बताया जा रहा हुआ है। पुलिस मौके की जगह पर मौजूद है।

