कंपनी के नियमो के खिलाफ उठा रहे आवाज
मीडिया इंडस्ट्री में लगभग दो साल पहले आए ‘पब्लिक ऐप’ में काम करने वाले पब्लिशर परेशान हैं। वे शोषण के शिकार हैं। भले ही इंडस्ट्री में इंशोर्ट्स अपने वर्किंग कल्चर को लेकर जाना जाता हो। लेकिन इसी कंपनी के ‘पब्लिक ऐप’ में नवीन शर्मा नाम के ‘जनरल मैनेजर कंटेंट’ पद पर तैनात व्यक्ति ने यहां काम करने वाले पब्लिशर को अपनी हिटलरशाही का शिकार बनाया हुआ है। ऐसे में कई मुद्दों को लेकर आज से रायगढ़ और जशपुर जिले के सभी रिपोटरों ने अनिश्चितकालिन हड़ताल शुरू कर दिया है आपको बता दे की प्रत्येक दिन विज्ञापन के टारगेट को बढ़ाने और जिले के कई रिपोटरो की पेमेंट रोकने के बाद यह बड़ा कदम उठाया गया है।जिसमे आज रायगढ़ तथा जशपुर जिले से पब्लिक एप पर एक भी खबरे नही लगाई गई है वहीं जिन रिपोटरो ने खबरे लगाई भी थी उन्होंने इस निर्णय के बाद खबरों को डिलीट कर दिया साथ ही टीम में सदस्यो ने बताया की जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक पब्लिक एप पर एक भी खबरें नही लगाई जाएगी।बताना लाजिमी होगा की सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर पब्लिक एप बहुत ही कम समय में नंबर 1 की स्थिति में बना हुआ है।लेकिन अपनी हिटलरशाही को लेकर अब सवालों के घेरे में खड़ा है।