लैलूंगा / अमर स्तंभ लैलूंगा से महज 15 किलोमीटर की दूर में बसे ग्राम पंचायत मुकडेगा, कंझारी कटक लिया , के जंगल मे 30 से 35 हाथियों का जुंड विचरण कर रहे । किसानों के खेत मे अरहर की फसलों को बर्बाद कर रहे । गाँव के लोगो द्वारा फटाका और डोल नगाड़े से गूंज कर भगाने की तमान कोशिश कर रहे । वन विभाग के कर्मचारी के साथ ग्रामीण हाथियों को भगाने में मदद कर रहे है । प्रशासन द्वारा रात को लाईट की कटौती कर रहे है, हांथीयो की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है जिससे कोई हाथी लाईट के करेंट के चपेट में न आ जाये। हाथियों के कारण गाँव के लोगो मे दहशत फैल गया है। वही वन अमल पूरी मुश्तैदी के साथ हांथीयो पर नजर बनाए हुए है जिससे किसी ग्रामीण व हांथीयो को हानि न हो ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।