ब्रेकिंग : तमनार थाना क्षेत्र के अडानी कोल माइंस के पास ट्रेलर की चपेट में आने से महिला की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

 

IMG 20210924 102230

रायगढ जिले में सड़कों की दुर्दशा के कारण आये दिन अकाल मौत हो रही है आज तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अदानी कोल माइंस के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई है। हादसे में ट्रेलर से दबकर एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलने पर तमनार पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गये है। दरसल बाइक में सवार होकर तीन लोग तोलगे की ओर जा रहे थे, तभी बाइक की चक्का स्लिप करने पर तीनों रास्ते में गिर गए और सामने से आ रही ट्रेलर की चपेट में महिला आ गई। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतिका का नाम सेतकुवर खड़िया उम्र 45 वर्ष बताया जा रहा है तो वही दोपहिया वाहन चालक मोहित राम करवाही का ही रहने वाला बताया जा रहा है। जर्जर सड़कें और धूल के गुब्बार लोगो की मौत का वजह बन रहा है। तमनार क्षेत्र की सड़कें इन दिनों अपने अंतिम अवस्था में पहुंच चुकी है जगह-जगह मौत के गड्ढे बन चुके हैं इस कारण से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

R.O. No. 13098/21



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment